गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ; 6 दिसंबर 2020
राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सेवा ट्रस्ट के बैनर तले नवगठित राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज गाजियाबाद में किसानों के मुद्दों सिर संबंधित मामले पर एक बैठक का आयोजन किया । बैठक में शरीक सभी कार्यकर्ताओं एवं प्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन धारण किया और किसानों समर्थन किया। आज की बैठक में किसानों की समस्याओं तथा सरकार द्वारा किसानों के प्रति शिथिल व्यवहार की चर्चा की गई और सर्वसम्मति से किसानों का साथ देने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में पार्टी के अध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि भारत के अन्नदाता किसान भाइयों के खून - पसीने का नतीजा है कि अमीर - गरीब सभी का अन्नदाता किसान भारत की अस्मिता है। वह सभी का पेट भरता है और वही देश की आन- बान और शान है क्योंकि किसी देश के प्रगति की सबसे बड़ी जिम्मेदारी किसान के ऊपर होती है। खेत से निकले कच्चे माल जब शहर में जाते हैं तो बड़े बड़े उद्योग चलते हैं और रोजगार के साधन उत्पन्न होते हैं ।
उन्होंने प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे यह भी कहा कि आज सरकार को उनकी सुनवाई तत्काल करनी चाहिए । उन्हें अपने उत्पादन को बेचने का पूरा अधिकार मिलना चाहिए । इस कार्य में अगर किसी तरह की सहमति नहीं रखते हैं तो सरकार को तत्काल उनकी मांगों के अनुसार बातें मान कर अपने प्रगत का निर्णय लेने देना चाहिए । नवस्थापित राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सेवा ट्रस्ट का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सेवा ट्रस्ट एक राजनीतिक पार्टी शुरू करने जा रही है जिसका नाम राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी रखा गया है । पार्टी के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष बिंदर वर्मा के देखरेख में तमाम युवा एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है । पार्टी में कई वरिष्ठ और अनुभवी नागरिकों के साथ कई महिला समाज सेवी प्रतिनिधि भी पार्टी मैं शामिल हुई है ।
उन्होंने बताया कि आज के बैठक में शिवलाल प्रधान, संजय गुप्ता, सिकंदर खान, गुल मोहम्मद, रामशरण निषाद, सत्यवीर सिंह, अंकुर चौधरी, प्रदीप कुमार, रजी मोहम्मद, धनंजय, ज्योति रंजन, नेत्रपाल कोरी, विजय कुमार, मो अली, नंदन पोद्दार, मुकेश, दिनेश राम , हनीफ खान, सैफी अज्जू, संदीप रावत, अंकुर जैन, रानी खातून, रामवती सोना, देवी खुशबू, चौहान मोनिका, सिंह शीला, मीना गुप्ता, परवीन सुलताना, कुसुम, राधिका, बाला देवी, विमलेश देवी, इत्यादि लोग शामिल हुए ।
**********