विश्व हिंदू महासंघ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को बधाई पत्र भेजेगा : भिखारी प्रजापति

9अगस्त,2020 लखनऊ(उ.प्र.):


विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा है कि सदियों से समय भी राम मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा करता आ रहा था, ज्योंही उसे विश्वव्यापी विराट व्यक्तित्व के राजसंत नरेंद्र मोदी जी एवं लोक सन्यासी योगी आदित्यनाथ जी मिले तैसे  ही  समय ने आज अपने कार्य को पूर्ण कर लिया।   श्री राम मंदिर या राष्ट्र मंदिर  की परिकल्पना साकार हो गई।अब अयोध्या में राम मंदिर ही नहीं  बल्कि विश्व मंदिर बनेगा  क्योंकि  विश्व भर में   फैले श्री राम भक्तों की मनोकामना पूरी हो गई  और अब  श्री राम मंदिर  के निर्माण का यह  अनुष्ठान विश्व का एक महान आश्चर्य अवश्य बनेगा। इस संदेश को सुनकर  समूची दुनिया में खुशहाली के उत्सव मनाए जा रहे हैं  जिसे  हम सैकड़ों वर्षों से  प्रतीक्षा कर रहे थे।  विश्व हिंदू महासंघ के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश की सभी जिला इकाइयां जिलाधिकारी के माध्यम से 6 अगस्त को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के  सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को बधाई पत्र भेजेंगे। 


*********


Popular posts
कोप जंगल गांव में बने वृहद गोवंश संरक्षण केंद्र का लोकार्पण उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने किया लोकार्पण
गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्केटिंग नेटवर्क बनाने की पुरजोर कोशिश – युवाओं का बढ़ता आकर्षण
करोना लॉकडाउन के दौरान समस्त महाजन रोटी बैंक की आशातीत सफलता के लिए गवर्नर अवार्ड
Image
सरकार को किसानों की बात सुनना चाहिए क्योंकि वह अन्नदाता है : रामानुज सिंह
Image
गोसेवा आयोग उ.प्र के अध्यक्ष प्रोफेसर श्यामनंदन सिंह राजधानी के किसी एक गांव की गोशाला को गोद लेकर  आदर्श केंद्र बनाना चाहते हैं
Image