उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को 11.13. लाख रुपये का चेक भेंट किया उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने


लखनऊ (उत्तर प्रदेश) ; 9 जुलाई 2020 


उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग इस समय अपने कई कार्यक्रमों को लेकर गाय के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था के  लिए नई- नई पहल को लेकर सामने आ रहा है और गाय को कभी नहीं सेवानिवृत्त होने का नया प्रतिमान स्थापित करने में जुड़ा हुआ है। आयोग का मानना है कि गाय बूढी  हो या जवान वह अपने तथा अपने संतति के द्वारा अभावों  से ग्रस्त गौशाला को स्वाबलंबी बना सकती हैं जिसका प्रयोग उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग अब आरंभ कर दिया। गोधन से समृद्धि की ओर के संदेश को लेकर उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और आयोग की ओर से मुख्यमंत्री आपदा कोष में दान देकर आयोग के मनोबल और अभिनव रणनीति का सांकेतिक संदेश पहुंचाया।


उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर श्याम नंदन सिंह ने आयोग की ओर से आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित सरकारी आवास 5 - कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (कोविड-19 महामारी)  में सहायतार्थ 11 लाख 13 हजार रुपए की धनराशि का चेक भेंट किया। इस अवसर पर आयोग के तेज-तर्रार उपाध्यक्ष , अतुल सिंह , सदस्य भोले सिंह सहित हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय  पूर्व - सांसद गंगा चरण राजपूत भी उपस्थित थे.यह बता दें कि उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग इस समय गौशालाओं के स्वाबलंबन के लक्ष्य को लेकर "आदर्श ग्राम- आदर्श गौशाला" पर कार्य कर रहा है। आयोग का विश्वास है कि वर्ष के अंत तक इसके परिणाम आने लगेंगे।


*********


Popular posts
कोप जंगल गांव में बने वृहद गोवंश संरक्षण केंद्र का लोकार्पण उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने किया लोकार्पण
गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्केटिंग नेटवर्क बनाने की पुरजोर कोशिश – युवाओं का बढ़ता आकर्षण
करोना लॉकडाउन के दौरान समस्त महाजन रोटी बैंक की आशातीत सफलता के लिए गवर्नर अवार्ड
Image
सरकार को किसानों की बात सुनना चाहिए क्योंकि वह अन्नदाता है : रामानुज सिंह
Image
गोसेवा आयोग उ.प्र के अध्यक्ष प्रोफेसर श्यामनंदन सिंह राजधानी के किसी एक गांव की गोशाला को गोद लेकर  आदर्श केंद्र बनाना चाहते हैं
Image