झारखंड में पेंशन बहाली पर मंत्री का आश्वासन-
राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड झारखंड के पदाधिकारियों की पशुपालन मंत्री से भेंट हुई : डाक्टर शिवानंद काशी
रांची (झारखंड)
नवनियुक्त मंत्री ,कृषि पशु पालन एवं सहकारिता विभाग झारखण्ड सरकार , बादल पत्रलेख जी से डाँक्टर शिवानंद काशी नोडल पदाधिकारी राज्य जीव जन्तु कल्याण बोड झारखंड सह मीडिया प्रभारी ने भेंट की और उन्हें पदभार ग्रहण करने के लिए बधाई दी. इस मुलाकात के दौरान डॉ काशी ने मंत्री जी को प्रदेश में पेंशन बहाली की बात बताते हुए इस दिशा में विचार करने का अनुरोध किया . इस अवसर पर झारखंड में चलाए जा रहे पेंशन बहाली आंदोलन झारखण्ड के सहप्रचार मंत्री सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे . इसी क्रम में झारखण्ड पशुचिकितसा सेवा संघ ने भी औपचारिक मुलाकात कर बधाई देते हुए उन्हें संघ के बारे में अवगत कराया. डॉक्टर शिवानंद काशी ने बताया कि मंत्री जी से उनकी वार्तालाप बहुत ही सकारात्मक रही है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जो भी बन सकेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी.
*******************