एयर लाइनर और थीं फ्रेंड्स के बीच पहला सैमी फाइनल संपन्न हुआ

एयर लाइनर और थीं फ्रेंड्स के बीच पहला सैमी फाइनल संपन्न हुआ.दोनों टीमकी भिड़ंत इतनी रोचक थी कि मैदान में दर्शक मंत्रमुग्ध देखते रहे.हिंदी साप्ताहिक संडे क्रिकेट की ओर से पत्रिका के संपादक रवि कुमार आनंद ने बताया कि थ्री फ्रेंड्स ने टॉस जीता ओर फील्डिंग करने का फैसला लिया, बैटिंग करने उतरी एयर लाइनर ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 251/9 बनाए। फिर दोनों की ऐसी भिड़ंत हुई कि दर्शक मंत्रमुग्ध देखते रहे।



एयर लाइनर की ओर से शुभम बिष्ट ने 44 बोल पर 68 रन बनाए, ओर मयंक मलिक ने 83 बोल पर 62 रन बनाए, थ्री फ्रेंड्स की बॉलिंग मै मिस नंदनी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए  8 ओवर में 57 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए ये प्रदर्शन उस समय किया जब अन्य बॉलर कुछ खास नहीं कर पा रहे थे।आसिफ अंसारी ने 6 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए।


रवि आनंद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अनुच्छेद टारगेट का पीछा करने उतरी थ्री फ्रेंड्स 34 ओवर में मात्र 184 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई, थ्री फ्रेंड्स की ओर से सुरजीत ने 40 बॉल पर 50 रन बनाए औरअवनीश ने 42 बॉल पर 40रन बनाए एयर लाइनर का बॉलिंग प्रदर्शन शेखर ने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए, शुभम बिष्ट ने 5 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए, इस प्रकार से एयर लाइनर ने 68 रनों से इस मैच को जीत कर फाइनल में जगह बनाई। 


संडे क्रिकेट के संपादक ने बताया कि मेन ऑफ द मैच रहे शुभम बिष्ट ओर चॉइस अवॉर्ड गया नंदनी को, बेस्ट कैच का अवॉर्ड प्राप्त किया शिवराज शर्मा ने ओर मैक्सिमम बाउंड्रीज का पुरस्कार दिया गया थ्री फ्रेंड्स के सुरजीत को ओर एयरलाइनर से मयंक मलिक को।


                                                                     ****************