पशु कल्याण में राष्ट्रपति पदक विजेता योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में विश्व पशु कल्याण दिवस मनाया गया

विश्व पशु कल्याण दिवस पर  राष्ट्रपति पदक से सम्मानित योगेंद्र कुमार जो  इस समय दिल्ली राज्य से एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया  के मानद पशु कल्याण अधिकारी है जिनके नेतृत्व में गुरु गोविंद सिंह कॉलेज प्रीतमपुरा , भारती कॉलेज जनकपुरी तथा यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली  में विश्व पशु कल्याण दिवस पर पशु पक्षियों पर हो रहे हत्याचार एव उनके अधिकारों तथा संगरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.


विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर युवाओं ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया ओरअपने- अपने विचार  रखें. इस उस अवसर पर  पशु कल्याण से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत प्रश्न पूछने  और  उसका जवाब देने का भी सुनिश्चित गया  था. कार्यक्रम के संयोजक योगेंद्र कुमार ने युवाओं के संबोधित करते हुए कहा कि पशु पक्षियों के भी अधिकार होते है  जिनकी चर्चा  हमें तमाम प्रकाशित पुस्तकों में मिल जाएगा.उन्होंने  भारतीय संविधान की गरिमा का ध्यान रखते हुए सभी से आग्रह किया कि भारतीय संविधान में बनाए गए मर्यादाओं का पालन करना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है.


आगे उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर ने  हमें बहुत कुछ दिए है. इसलिए हमारा दायित्व है कि हम उनके अधिकारों की रक्षा करें. उसका सम्मान करें ताकि उनका जीवन तनाव मुक्त हो. योगेंद्र ने अभी बताया कि  जो लोग अपने अधिकारों की रक्षा नही कर सकते  उन्हें अपनी आदतों में सुधार कर  संविधान की इज्जत करनी चाहिए.इस कार्यक्रम  मैं कई समर्थित पशु प्रेमी शरीक हुए जिसमें कुलदीप मोरे , बी के पांडेय ,इंदर सोनी एव देविंदर मखीजा , डॉ, नेहा गोयल , अनिल चौधरी सहित कई कॉलेज प्रिंसिपल एव प्रोफेसरों  ने भाग लिया और सभा को को संबोधित किया. सभी लोग भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद राज्य पशु कल्याण अधिकारी  के समर्पण एवं पशु प्रेम की सराहना की.


*************